बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं कैसे चेक करें 2024:
यदि आप सरकारी योजना के तहत किसी भी प्रकार का लाभार्थी राशि को अपने बैंक अकाउंट मे प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक करना अनिवार्य है तभी जाके आप किसी भी सरकारी योजना के तहत मिलने वाली राशि को प्राप्त कर सकेंगे
यदि आपने अपने बैंक खाते मे NPCI करा लिया है और चेक करना चाहते है की बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं तो आप बिलकुल सही जगह है क्योकि आज के इस लेख मे यही बताना वाला हु की आप अपने बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं कैसे चेक करें 2024 जिसको पढ़ने के बाद आप भीं आसानी से बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं चेक कर सकते है तो चलिये जानते है की –
NPCI क्या है :
NPCI का फुल फॉर्म (National Payments Corporation of India) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम होता है यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित एक संस्था है यदि आप सरकारी योजना के तहत किसी भी प्रकार की लाभार्थी राशि को अपने बैंक अकाउंट मे प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने बैंक खाते को NPCI करना पड़ता है तभी जाकर आप उस योजना का लाभ उठा सकते है
Note: आपको यह जानना आवश्यक है कि बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं चेक करने के लिए आपके आधार कार्ड से एक चालू मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए ताकि आप आसानी से अपने NPCI स्टेटस को चेक कर सकें यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और आपके मोबाइल की मदद से होगी ।
इसे भी पढे : whatsapp update कैसे हटाये
बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं चेक करें:
क्या आपने भी अपने बैंक खाते को NPCI से लिंक करने के लिए अप्लाई किया था और अब आप यह चेक करना चाहते है की हमारे बैंक खाते मे NPCI हुआ है या नहीं तो आप बहुत सही जगह पर है क्योकि हम आपको विस्तार से बतायेगे कि बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं कैसे चेक करें ताकि आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें यदि आप भी अपने बैंक खाते में एनपीसीआई हुआ है या नहीं चेक करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा
- बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधारा कार्ड की official website UIDAI के होम पेज पर आना होगा जो की कुछ इस प्रकार से दिखेगा
- अब वहा पर आपको एक My Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा और उसके अंतर्गत एक Aadhaar Services का ऑप्शन मिलेगा
- अब आपको Aadhaar Services के अंतर्गत Aadhaar Linking Status का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Bank Seeding Status का एक बॉक्स दिखाई देगा जो कि, इस प्रकार का होगा
- अब आपको Bank Seeding Status वाले बॉक्स पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपेन होगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा
- इस पेज पर आने के बाद आपको अपना 12 अंको का Aadhaar number डालकर और नीचे बॉक्स मे दिये गए captcha को डालकर Send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा
- अब आपको OTP डालकर Login वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा जो की कुछ इस प्रकार से होगा
- अब आप देखेंगे की Bank linking status के सामने अगर Active दिख रहा होगा तो आपका NPCI हो गया है और यदि Inactive दिख रहा है तो आपका NPCI नही हुआ है आपको अपने बैंक मे जाकर फिर से NPCI करना पड़ेगा
यदि आप अपने बैंक मे जाकर NPCI नही करवाते है या आधार कार्ड को बैंक से लिंक नही करवाते है तो आप किसी ही सरकारी योजना के तहत मिलने आली राशि को नही प्राप्त कर पाएंगे
Conclusion :
इस लेख के माध्यम से मैंने आपको अपने बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं कैसे चेक करें के बारे मे पूरी जानकारी स्टेप बाइ स्टेप दिया है जिसकी मदद से आप भी अपने बैंक खाते मे NPCI हुआ है या नही उसके स्टेटस को बडी ही आसानी से देख सकते है और यदि फिर भी आपको अपने NPCI स्टेटस को चेक करने मे कोई दिक्कत आ रही है तो आपके लिए कमेंट बॉक्स खुला है आप जाके हमे कमेंट करे मैं आपकी हर संभव मदद करूंगा नीचे दिये गए लिंक की मदद से आप डाइरैक्ट NPCI status को चेक कर सकते है
बैंक खाता मे NPCI हुआ है या नही चेक करे- link NPCI checking
विडियो देखे :
2 thoughts on “बैंक खाते में NPCI हुआ है या नहीं कैसे चेक करें 2024”