आजकल लोगो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म मे बहुत दिलचस्पी बढ़ रही है लोग अपना ज़्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताने लगे है जिसमे से Instagram सोशल मीडिया का एक बहुत ही पापुलर प्लेटफार्म है जहा पर ज्यादातर लोग लोगो से जुडने के लिए और एंटेरटेनमेंट के लिए अपना Account बनाते है
लेकिन कई बार किस कारणवश लोग अपना Instagram Account डिलीट भी करना चाहते है पर सही तरीका न पता होने के कारण Instagram Account डिलीट करने मे बहुत दिक्कत आती है और हम google पर सर्च करते रहते है लेकिन हमे सही तरीका नही मिल पता है
तो दोस्तो यदि आप भी जानना चाहते है की Instagram Account Delete Kaise Kare तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर क्लिक किए है क्योकि आज के इस लेख मे हम आपको Instagram Account Delete Kaise Kare के बारे मे step by step बताने वाले है वो भी बिलकुल आसान तरीके से तो चलिये जानते है
Instagram क्या है :-
Instagram meta कंपनी द्वारा बनाया गया सोशल मीडिया का बहुत ही पापुलर प्लेटफार्म है जहा पर लोग अपना Account बनाकर लोगो से जुड़ते है और Photo Video तथा Reels को शेयर करते है और एंटरटेनमेंट करते है इसकी शुरुआत 2010 मे हुई थी और आज यहा पर आरबों की संख्या मे लोग अपना अकाउंट बना चुके है
Instagram Account Delete करने के कारण :-
Instagram Account Delete करने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे
- Instagram को ज्यादा चलाते चलाते उसकी आदत लग जानी जिससे की आपका बहुत टाइम waste हो जाता हो जिसके कारण आप अपने Instagram Account को डिलीट करना चाहते है
- आपने कोई नया Instagram Account बनाया हो जिसके कारण पुरानी Instagram की Id डिलीट करना चाहते हो
- कभी कभी लोगो के साथ ऑनलाइन सुरक्षा मे दखलअंदाजी होने के कारण भी वह अपना Instagram Account डिलीट करना चाहते है
- और कभी कभी किसी के द्वारा परेशान किए जाने पर अपनी सुरक्षा के बारे मे चिंता होने लगती है तो ऐसे मे वह अपने Instagram account को डिलीट करना चाहते है
तो ऐसे बहुत से कारण हो सकते है जिसकी वजह से लोग अपना Instagram Account या तो हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते है कुछ दिन के लिए अपनी Id को instagram से हटाना चाहते है
Instagram Account डिलीट करने से पहले ध्यान देने वाली बातें :-
यदि आप अपने Instagram Account को डिलीट कर रहे है तो उससे पहले आपको कुछ बातो को जानना जरूरी है जैसे की
Instagram Account डिलीट करके से आपके सभी Photo, Video, Post तथा Messages भी डिलीट हो जाएंगे तो उससे पहले आपको सभी Photo, Video, Post तथा Messages का Backup ले लेना है और यदि आप अपने Instagram Account को Permanently डिलीट करते है तो आप दुबारा से उसे activate नहीं कर पाएंगे
Instagram Account Delete Kaise Kare :-
Instagram Account को डिलीट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे
- Instagram Account Delete करने के लिए सबसे पहले आपको अपने उस Instagram Account को ओपेन करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है
- अब आपको नीचे दाहिने साइड कोने मे अपने Profile के ऊपर क्लिक करना है
- अब आपको ऊपर कोने मे Three लाइन पर क्लिक करना है
- फिर आपको Accounts Center का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको Accounts Center वाले option पर क्लिक करना है
- अब आपको को Personbal Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर आपको नीचे Account ownership and control वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इतना करने के बाद आपको Deactivation or deletion का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसपर क्लिक करे
- अब जिस भी Instagram Account या Id को डिलीट करना है उसे सिलैक्ट करे
- अब आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे Deactivate Account और Delete Account का तो आपको दूसरे वाले ऑप्शन Delete Accont वाले ऑप्शन टिक करके Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपसे Account डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा तो आप जिस भी कारण से डिलीट करना चाहते है उसे टिक करे या कोई सा भी एक ऑप्शन टिक करे और continue पर क्लिक कर दे
- अब दुबारा से डिलीट करके को कारण को कनफर्म करके के लिए Continue पर क्लिक करे
- अब आपको अपना Instagram Password Enter करके continue पर क्लिक कर देना है
- अब Instagram अकाउंट को Permanently डिलीट करने के लिए आपको Delete Account पर क्लिक कर देना है
- इतना करने के बाद आपका Account delete करने की प्रक्रिया मे चला जाएगा जोकि 30 दिनो के अंदर मे डिलीट हो जाएगा
इसे भी पढे :-
Instagram Account कैसे Deactivate करे :-
Instagram Account को deactivate करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे
- अपने instagram Account को ओपेन करे
- नीचे अपने प्रोफ़ाइल पर क्लिक करे
- अब ऊपर three लाइन पर क्लिक करे
- अब Account center वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर Personal details वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब Account ownership and control वाले option पर click करे
- अब Deactivation or deletion वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर आपको अपना अकाउंट सिलैक्ट करना है
- अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको पहले वाले ऑप्शन Deactivation account वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Continue कर देना है
- अब अपने Instagram Account का पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक करे
- अब किसी एक कारण को चुने और continue पर क्लिक करे
- अब आपको Deactivate account पर क्लिक कर देना है
- इतना करते ही आपका Instgram Account deactivate हो जाएगा
Instagram Delete अकाउंट और Deactivate अकाउंट मे अंतर :-
- Instagram Delete Account :- जब हम instagram अकाउंट को डिलीट करते है तो वह अकाउंट Instagram से हमेशा के लिए डिलीट हो जाता है जिसे हम दुबारा login नहीं कर सकते है
- Instagram Deactivate अकाउंट :- Instagram अकाउंट को जब हम Deactivate करते है तो वो स्थायी रूप से नहीं हटता है वह बस instagram से हाइड हो जाता है और हम Deactivate किए हुए अकाउंट को 30 दिन के अंदर दुबारा से login कर सकते है
Instagram Delete Account को वापस कैसे लाये :-
यदि आपने अपने Instagram अकाउंट को डिलीट कर दिये है और अप उसे दोबारा से एक्टिव करना चाहते है तो आपको Instagram अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन पहले ही दोबारा से अपने Id और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है जिससे की आपका Instagram अकाउंट दोबारा से एक्टिव हो जाएगा क्योकि Instagram Id के डिलीट करने के बाद स्थायी रूप से हटाने मे 30 दिन का समय लगता अतः आप इसके बीच मे दोबारा से Login करते है तो आपका अकाउंट फिर से अकतीव हो जाता है
निष्कर्ष :-
दोस्तो इस लेख के माध्यम से हमने Instagram Account Delete Kaise Kare के बारे मे विस्तार से बताया है वो भी बिलकुल आसान तरीके से और हम आशा करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद Instagram Account Delete Kaise Kare से संबन्धित सारी समस्या खतम हो गई होगी
यदि फिर भी आपको Instagram Account Delete Kaise Kare से संबन्धित कोई भी समस्या आती है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए हम आपकी हर संभव मदद करेंगे
इसे भी देखे :-
विडियो देखे :-
FAQs :-
Instagram Account कितने दिन मे डिलीट होता है
वैसे तो instagram अकाउंट डिलीट करते ही डिलीट हो जाता है लेकिन स्थायी रूप से डिलीट होने मे 30 दिन का समय लगता है
क्या हम डिलीट किए हुए Instagram अकाउंट को वापस ला सकते है
जी हाँ, आप डिलीट किए हुए instagram अकाउंट को 30 दिन के अंदर login करके दोबारा से एक्टिव कर सकते है
क्या मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना डिलीट किए बंद कर सकता हूं
जी हाँ यदि आप Threads उपयोगकर्ता है तो आप अपने Instagram अकाउंट को डिलीट किए बिना बंद कर सकते है