दोस्तो यदि आपने इस लेख पर क्लिक किया है तो इसका मतलब आप भी जानना चाहते है की Instagram par Account Kaise Banaye यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योकी आज के इस लेख मे हम आपको Instagram par Account Kaise Banaye के बारे मे step by step बताने वाले है जो की आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है
दोस्तों क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम आज के समय में इंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है जहां पर हर दिन मिलियंस में लोग आते हैं इंटरटेनमेंट करते है और अपने Photo Video तथा Reels को शेयर करते हैं और एक दूसरे से कनेक्ट होते है
इतना ही नहीं दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम पर लोग न ही केवल Photo Video तथा Reels को शेयर करते हैं बल्कि इंटरटेनमेंट के साथ साथ Instagram से अच्छे पैसे भी कमाते हैं
तो दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram par Account Kaise Banaye और इससे पैसे कैसे कमाए तो आप बहुत ही सही जगह पर है क्योंकि आज के इस लेख में हम इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने को लेकर डिटेल में चर्चा करने वाले हैं
Instagram क्या है :-
दोस्तो Instagram Account बनाने से पहले हमे ये जान लेना चाहिए की Instagram आखिरकार मे है क्या ? दोस्तो Instagram, Meta कंपनी द्वारा बनाया गया सोशल मीडिया का एक प्लेटफार्म है इसकी शुरुआत 2010 मे हुई थी तब से यह एक लोकप्रिय सोशल प्लेटफार्म बन गया है
यहा पर लोग अपना Instagram Profile बनाते है और अपने दोस्तों रिश्तेदारों तथा अपने Fans के साथ जुड़ते है और Photo Video तथा Reels के माध्यम से अपनी जानकारी को लोगो के साथ साझा करते है इतना ही नहीं आज के समय मे Instagram को व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए भी उपयोग किया जाता है
इसे भी पढे :-
Instagram par Account Kaise Banaye :-
आज के इस लेख मे हम आपको Instagram पर Account बनाने के दो तरीके बताएँगे जिसे जानने के लिए लेख को अंत तक पढे
पहला तरीका : Email / Mobile नंबर की मदद से :-
- यदि आप अपने फोन में Instagram Account बनाते हैं तो सबसे पहले आपको Play Store से जाकर Instagram App को डाउनलोड करना है और यदि डेस्कटॉप पर बनाते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र ओपन करके www.instagram.com जाए
- अब आपको वहा पर Countinue with Email/Mobile number तथा Sign up with facebook के दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे
- अब आपको Email या Mobile number वाले ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक करना है
- फिर आपके नंबर पर प्राप्त किए गए OTP को डालकर Next पर क्लिक कर देना है
- अब अपना Password बनाकर Next पर क्लिक करे
- फिर अपना Date of Birth डालकर Next कर क्लिक करे
- अब अपना पूरा नाम डालकर Next पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक usename दिखाई देगा जो की Automatically बन जाता है आप चाहे तो इसे बादल सकते है उसके बाद फिर से Next पर क्लिक करे
- अब आपको Instagram की Terms and policies को agree करना होगा जिसके लिए I Agree पर क्लिक करे
- अब आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए Confirmation code को डालकर Next पर क्लिक करे
- इतना करने के बाद आपका Instagram Account बनकर तैयार हो जाएगा अब आपको अपनी Profile photo सेट करनी है आप चाहो तो इसे skip भी कर सकते है
दूसरा तरीका : Facebook Account के द्वारा :-
यदि आपके पास Facebook Account है तो आप उसकी मदद से भी Instagram Account बना सकते है जोकि नीचे Step by Step बताया गया है
- सबसे पहले आपको www.instagram.com या Instagram App को ओपेन करना है
- अब आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे mobile number/ Email और Sign up with Facebook का, तो आपको Sign up With Facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब अपने उस नंबर को डालना है जिससे की आप Facebook Account बनाए हो और फिर Facebook Id का Password डाल कर Login पर क्लिक कर देना है
- अब आपको अपना नाम और प्रोफ़ाइल फोटो को सेट करना है
- फिर आपको Instagram के Terms and Policies को Agree करना है
- इतना करने के बाद आप देखेंगे की आपका Instagram अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा
इसे भी पढे :-
- Funngro App से पैसे कैसे कमाए 2500 रुपये प्रतिदिन
- Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष :-
दोस्तो आज के लेख मे हमने आपको Instagram par Account Kaise Banaye के बारे मे detail मे बताया है जिसमे Instagram Account बनाने के दो तरीके शामिल है यदि आप अपने Instagram को Facebook से जोड़ना चाहते है तो आप इस लेख मे बताए गए दूसरे तरीके को फॉलो करके Instagram Account बना सकते है
हम आशा करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी Instagram par Account Kaise Banaye की समस्या का समाधान मिल गया होगा यदि फिर भी आपको Instagram par Account Kaise Banaye से संबन्धित को भी समस्या होती है तो आप हमे comment box मे जरूर बताए हम आपकी पूरी मदद करेंगे
FAQs :-
Instagram Par New Id Kaise Banaye
Instagram पर new Id बनाने के लिए Instagram App को खोले उसमे sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करे अपना मोबाइल नंबर या Email डाले उसके बाद OTP डाले उसके बाद एक Password बनाए अब username बनाए अपना नाम जन्मतारिख डाले उसके बाद Next पर क्लिक करे अब आप देखेंगे की आपका Instagram Id बन चुकी होगी
Instagram पर कितने Account बना सकते है
Instagram पर आप जीतने चाहे उतने Account बना सकते है लेकिन आपको अलग अलग Email और Mobile number की जरूरत पड़ सकती है
क्या Instagram से पैसे कमाया जा सकता है
जी हाँ Instagram पर फ़ालोवर को बढ़ा कर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है और आज के टाइम मे बहुत से लोग Instagram से पैसे कमा भी रहे है