LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se 2024-जानिए स्टेप by स्टेप हिन्दी में

नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख मे आपका स्वागत है दोस्तो क्या आप भी सर्च कर रहे है की LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योकि आज के इस लेख मे हम आपको स्टेप by स्टेप बताने वाले है की आप भी अपने मोबाइल नंबर की मदद से LPG गैस Subsidy कैसे चेक कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तो आज के इस दौर मे लगभग लगभग भारत के हर घर मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत LPG गैस का कनैक्शन मिला है और जब हम अपने गैस को भरवाते है तो हमे उसके बदले मे पैसे देना पड़ता है जिसमे से कुछ पैसा हमे subsidy के रूप मे रिटर्न मिल जाता है

ऐसे मे कभी कभी कुछ उपभोक्ताओ की Subsidy किसी कारणवश रुक जाती है और उन्हे Subsidy से वंचित होता पड़ता है और उन्हे subsidy मिल रही है या नही ये पता लगाने के लिए गैस Office जाना पड़ता है लेकिन दोस्तो अब काही जाने की जरूरत नहीं है क्योकि सरकार ने गैस Subsidy चेक करने के लिए एक पोर्टल खोला है जहा पर आप अपने मोबाइल नंबर से घर बैठे अपने फोन की मदत से Subsidy चेक कर सकते है

LPG गैस सब्सिडी क्या है :-

LPG Gas Sabsidy भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता है जब हम LPG गैस सिलेन्डर खरीदते है तो उसके बदले मे हमे कुछ पैसा देना पड़ता है उसी पैसे मे से भारत सरकार हमे कुछ पैसे सब्सिडी के रूप मे वापस कर देती है

LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se:-

मोबाइल LPG Gas subsidy चेक करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपना Chrome brosure ओपेंन करके LPG गैस की official वेबसाइट www.MyLPG.in पर जाना है direct वैबसाइट पर जाने के लिए ( क्लिक करें )
  • अब आप आपके सामने वैबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
  • अब आपको राइट साइड ऊपर कोने मे Click to give up LPG Subsidy online पर क्लिक करना है
LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se

  • अब आपको LPG गैस सिलेंडर की तीन कंपनियो का नाम दिख जाएगा तो आपके पास जिस भी कंपनी का गैस है उसके सामने टिक करे
LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se

  • अब यदि आप पहले से इस website पर रजिस्टर है तो Sign in पर क्लिक करके Id और पासवर्ड डालकर login करे
LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se

  • यदि रजिस्टर नहीं है तो New user वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने LPG ID या बैंक अकाउंट और IFSC Code आधार नंबर और नीचे दिया गया कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर लेना है ( LPG id जानने के लिए क्लिक करे )
LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se

  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है आपके सामने आपकी LPG गैस सब्सिडी लिस्ट खुल जाएगी

इसे भी पढे :-

दूसरा तरीका : LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile se :-

दोस्तो जब भी हम घरेलू गैस खरीदते है या भरवाते है तो हमे कुछ राशि भारत सरकार के द्वारा सब्सिडी के रूप मे हमारे बैंक खाते मे रिटर्न कर दी जाती है तो ऐसे मे हम यह जानना चाहते हैं की क्या हमे भी गैस सब्सिडी मिल रही है या नहीं, कैसे चेक करे चलिये जानते है-

दोस्तो हमे जब भी गैस सब्सिडी मिलती है तो वह डायरेक्ट हमारे बैंक खाते मे मिलती है तो ऐसे मे यदि आपके बैंक खाते से कोई मोबाइल नंबर जुड़ा है तो बैंक खाते के सारे ट्रांजेक्सन का message आपके उस मोबाइल नंबर पर आता होगा तो हम अपने गैस सब्सिडी का message वहा चेक कर सकते है जिससे हमे पता चल जाएगा की हमारी सब्सिडी मिल रही है या नहीं

तीसरा तरीका : LPG गैस सब्सिडी कैसे चेक करे ऑफलाइन :-

दोस्तो यदि आप ऊपर बताए गए इन दोनों तरीकों से LPG गैस सब्सिडी चेक करने में सक्षम नहीं है तो आप इस तीसरे तरीके का यूज करके अपना LPG गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको LPG गैस कनैक्शन लेते समय रजिस्टर किए गए बैंक शाखा मे जाकर अपने बैंक पासबुक को प्रिंट करवाना होगा जहा पर आपको अपने बैंक के सारे ट्राञ्जेक्सन दिखाई देंगे यदि उसमे LPG गैस सब्सिडी का transaction दिखाई देता है तो इसका मतलब आपको भी सब्सिडि मिल रही है

LPG गैस सब्सिडी चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ :-

LPG गैस सब्सिडी चेक करने के लिए हमे कुछ जरूरी दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी जैसे की

  • LPG गैस कनैक्शन ID
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर

LPG गैस सब्सिडी न मिलने के कारण और समाधान :-

दोस्तो LPG गैस सब्सिडी न मिलने के बहुत से कारण हो सकते है जिसे नीचे उसके समाधान के साथ बताया गया है

पात्रता :-

  • LPG गैस सब्सिडी के लिए सरकार ने कुछ मनदण्ड निर्धारित किए है जो उसके अंतर्गत आते है बीएस वही सब्सिडी का लाभ ले सकते है जैसे की LPG गैस सब्सिडी का लाभ आप तभी ले सकते है जब आपकी वार्षिक आय 10 लाख के अंदर होगी
  • आपका बैंक खाता और आधार कार्ड दोनों LPG गैस कनैक्शन से लिंक होना चाहिए

LPG गैस सब्सिडी नहीं आ रही है :-

यदि आपकी LPG गैस सब्सिडी नहीं आ रही है तो यह सुनिश्चित करे की आपका आधार कार्ड और बैंक खाता आपके गैस कनैक्शन से लिंक है और ऐसी स्थिति मे अपने गैस डिस्ट्रिव्यूटर और बैंक मे जाकर पता लगाए

डबल सब्सिडी :-

कभी-कभी एक ही परिवार में दो लोगों को सब्सिडी मिलती है जिसके कारण से कुछ दिन बाद सब्सिडी आना बंद हो जाती है ऐसी स्थिति में आपको अपनी नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क करना चाहिए

सब्सिडी कम मिल रही है :-

जब कभी आपको ऐसा लगे की आपको कम सब्सिडी मिल रही है तो उस स्थिति मे सबसे पहले करेंट सब्सिडी ammount पीटीए करके अपने गैस एजेंसी पर संपर्क करे

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख “LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se” मे हमने आपको LPG Gas Subsidy चेक करने के दो ऑनलाइन तरीके बताए है और एक ऑफलाइन जिसको फॉलो करके आप भी बड़ी आसानी से LPG Gas Subsidy चेक कर सकते है

याद रखें कि सब्सिडी का सही से लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप अपने दस्तावेज़ सही से अपडेट रखें और समय-समय पर अपनी सब्सिडी की स्थिति चेक करते रहें अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप अपने गैस डिस्ट्रीब्यूटर या बैंक से संपर्क कर सकते हैं

मैं आशा करता हु की आपकी समस्या LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se का समाधान मिल गया होगा और यदि यह आर्टिक्ल आपको मददगार लह हो तो इसे हर जरूरत मंद को भेजे ताकि सबकी मदद हो सके

FAQs: Related LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se:-

LPG Gas Subsidy Kaise Check Kare Mobile Se

सबसे पहले LPG गैस की official वेबसाइट www.MyLPG.in पर जाए
ऊपर कोने मे Click to give up LPG Subsidy online पर क्लिक करे
LPG गैस सिलेंडर की तीन कंपनियो मे से आपके पास जिस भी कंपनी का गैस है उसके सामने टिक करे
अब यदि आप पहले से इस website पर रजिस्टर है तो Sign in पर क्लिक करके login करे
यदि रजिस्टर नहीं है तो New user वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने LPG ID या बैंक अकाउंट और IFSC Code आधार नंबर और नीचे दिया गया कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें
जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करते है आपके सामने आपकी LPG गैस सब्सिडी लिस्ट खुल जाएगी

भारतगैस हेल्पलाइन नंबर क्या है

भारतगैस हेल्पलाइन नंबर 1800-22-4344 है

Inden गैस हेल्पलाइन नंबर क्या है

Inden गैस हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 है

HP गैस हेल्पलाइन नंबर क्या है

HP गैस हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 है

Leave a Comment