नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका फिर से एक नए पोस्ट मे दोस्तो यदि आपके भी Whatsapp list मे कोई प्राइवेट chats या लोगो से अपने Whatsapp को छुपना चाहते हो और जानना चाहते है की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye के आप बिलकुल सही जगह पर है क्योकि आज के इस लेख मे हम आपको यही बताने वाले है की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye तो चलिए जानते है
दोस्तो कई बार ऐसा होता है की जब भी कोई हमारा फोन लेता है तो फोन चलाते चलाते वह हमारे Whatsapp पर लॉक न लगे होने के कारण Whatsapp को खोल लेता है और हमारे पर्सनल chats को देख लेता है तो ऐसे मे हम नहीं चाहते है की कोई हमारे Whatsapp प्राइवेट chats को देखे तो ऐसे हम हम अपने Whatsapp पर लॉक लगाना चाहते है
तो यदि आप भी Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye के बारे मे सर्च कर रहे है तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है क्योकि आज के इस लेख मे हमने Whatsapp पर लॉक लगाने के 4 बहुत ही आसान तरीके को स्टेप बाइ बताया है जिसे फॉलो करके आप भी अपने Whatsapp पर लॉक लगा सकते है फिर आपके Whatsapp को कोई नहीं खोल पाएगा तो चलिए जानते है
Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye :-
दोस्तो Whatsapp पर लॉक लगाने के कई सारे तरीके हो सकते हैं, जैसे कि Inbuild Fingerprint lock, थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल और फ़ोन के डिफ़ॉल्ट लॉक का उपयोग करके तो आइए इन सभी तरीकों को एक एक करके विस्तार से समझते हैं जिसमे से आप किसी एक तरीके को फॉलो करके अपने Whatsapp पर लॉक लगा सकते है
1. Inbuild Fingerprint की मदद से :-
वैसे तो दोस्तो हमे Whatsapp पर लॉक लगाने के लिए किसी App की जरूरत तो नहीं पड़ती है क्योकि Whatsapp की settings के अंदर ही लॉक का ऑप्शन मिल जाता है जिसे Inbuild Fingerprint lock कहा जाता है चलिये जानते है इसे कैसे लगा सकते है
Note:- यह settings तभी कम करेगी जब आपके फोन मे Fingerprint होगा अन्यथा दूसरा तरीका Try करें
- सबसे पहले अपने Whatsapp को Open करें
- अब ऊपर कोने मे थ्री डॉट पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करें
- फिर privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब थोड़ा नीचे जाए वहा पर आपको App lock का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे
- अब Unlock with biometric वाले ऑप्शन को ऑन करके अपना Fingerprint लगाकर Comfirm करे
- इतना करने के बाद आपके whatsapp पर Lock लग जाएगा
2. App की मदद से Whatsapp पर लॉक कैसे लगाए :-
यदि आपके फोन मे Fingerprint सेन्सर नहीं है तो आप Lock करने वाले Apps का उपयोग करके Whatsapp पर लॉक लगा सकते है इसके लिए आपको Google Playstore से किसी एक App को Install कर सकते है जिसमे से हमा आपको एक App की मदद से बताने वाले जिसे follow करके आप भी अपने Whatsapp par lock kaise lagaye की समस्या से निजात पा सकते है उसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले Google play store से किसी एक पार्टिकुलर App को download कर लेना है (Direct डाउनलोड करने के लिये क्लिक करे )
- अब उस App को open करे और अपना Password set करें
- Privacy Policy को ध्यान से पढे और AGREE AND START पर क्लिक करें
- अब आपके सामने सारे App की लिस्ट दिखेगी जिसमे से Whatsapp के सामने लॉक के आइकॉन पर Tap करें
- अब आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा तो अच्छे से पढ़ के Allow कर देना है
- इतना करने के बाद आपका Whatsapp lock हो जाएगा जोकि आपके द्वारा डाले गए पासवर्ड से ही खुलेगा
3. Phone के डिफ़ॉल्ट लॉक का उपयोग करके :-
दोस्तो वैसे लो लगभग लगभग हर फोन मे App lock का feature मिलता है यदि आप किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किए बिना Whatsapp पर लॉक लगाना चाहते है तो आप अपने फोन मे उपलब्ध Feature का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने फोन की settings मे जाए
- फिर Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब Privacy and App encryption वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पासवर्ड डाले यदि पासवर्ड नही बना है तो नया पासवर्ड बनाए
- अब App Encryption वाले ऑप्शन पर tap करें
- आप आपके सामने सभी Apps की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे से Whatsapp के सामने वाले बटन को ऑन कर दे
- इतना करने के बाद आपके Whatsapp पर लॉक लग जाएगा जोकि आपके द्वारा डाले गए पासवर्ड से ही खुलेगा (ध्यान दें – ये Vivo फोन का स्टेप बताया गया है अलग फोन मे थोड़ा सा अलग हो सकता है )
Details मे देखे :- किसी भी App पर लॉक कैसे लगाए
4. किसी chats पर लॉक कैसे लगाए :-
whatsapp मे एक नया feature Add हुआ जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर की chats पर लॉक लगा सकते है जो की नीचे स्टेप by स्टेप बताया गया है
- सबसे पहले आपको अपना Whatsapp open करना है
- अब उस chats के information मे जाना है जिसपर लॉक लगाना चाहते है
- अब थोड़ा नीचे आना है वहा पर आपको Chat lock का ऑप्शन दिखाई देगा उसे Enable कर कर देना
- इतना करते ही आपके आपके द्वारा लॉक किया गया chats लॉक हो जाएगा
Detail मे जानने के लिए क्लिक करे :- Whatsapp Chats लॉक कैसे करे।
iPhone में WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं :-
यदि आपके पास Apple का फोन है और आप उसमे whatsapp पर लॉक लगाना चाहते है तो इसका तरीका थोड़ा अलग होता है क्योकि इसमे Face ID और Touch ID जैसे फीचर पाए जाते है जिसे आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके iPhone में WhatsApp पर लॉक लगा सकते है
- सबसे पहले अपने फोन मे Whatsapp ओपेन करें
- नीचे दाईं तरफ दिए गए Settings ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको Screen Lock का ऑप्शन मिलेगा, इसे इनेबल करें
- अब आप Face ID या Touch ID का उपयोग करके अपने Whatsapp पर लॉक लगा सकते हैं।
निष्कर्ष :-
दोस्तो आज के इस लेख मे हमने बताया है की Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye WhatsApp पर लॉक लगाना आज के समय में बहुत आवश्यक हो गया है आपकी प्राइवेसी और डेटा की सुरक्षा के लिए आप उपर बताए गए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं चाहे वह इनबिल्ट फिंगरप्रिंट लॉक हो, थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग हो, या फिर आपके फ़ोन के डिफ़ॉल्ट लॉक का उपयोग हो सभी तरीके बेहद आसान और सुरक्षित हैं
मैं आशा करता हु की आज का यह पोस्ट “Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye” आपको मददगार साबित हुआ होगा आपको इनमे से कौन सा तरीका अच्छा लगा हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और यदि आपको मेरी catagory से संबन्धित किसी भी चीज मे कोई दिक्कत आती है तो हमे जरूर बताए हम आपका रिप्लाइ अवश्य करेंगे
FAQs : Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye :-
सबसे अच्छा व्हाट्सएप लॉक कौन सा है?
Whatsapp का अपना बिल्ट-इन ऐप लॉक जो की Whatsapp की सेटिंग्स के अंदर पाया जाता है वह सबसे अच्छाWhatsapp लॉक माना जाता है
व्हाट्सएप में लॉक चैट कहां है?
Whatsapp मे chats लिस्ट को नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर ऊपर एक Chat lock का फोंल्डर आता है उसी मे सारे लॉक किए गए chats दिखाई देते है