Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाएं (80000)प्रति महीने-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 आज के समय में जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात होती है तो Affiliate marketing का नाम सबसे पहले आता है आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत आसान हो गया है यह ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है आज के समय में बहुत से लोग Affiliate marketing के द्वारा लाखो रुपए प्रतिमाह कमा रहे हैं जो कि आप भी कर सकते हैं लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए 

आज के इस लेख में मैं affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं तो यदि आप भी affiliate marketing में इंटरेस्ट रखते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। यह आपकी journey में बहुत ही मददगार साबित होने वाला है। तो चलिए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं सबसे पहले जानते है की –

Affiliate Marketing क्या होता हैं :

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके द्वारा कोई एफीलिएट (कोई व्यक्ति, यूट्यूबर या ब्लॉगर) किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करके उसके बदले में कमीशन कमाना ही affiliate marketing कहलाता है

 आज के समय में हर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना चाहती है जिसके कारण सभी कंपनियों का अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिससे जुड़कर आप भी महीने का 80000 से 100000 तक कमा सकते हैं 

कुछ कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर हाई कमीशन देती है जिसे High ticket कहते हैं तथा कुछ कंपनियां कम कमीशन देती है जिससे Low ticket कहते हैं  यदि आप पहली बार एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको Low commission वाले एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना चाहिए क्योंकि इसको प्रमोट करने में आसानी होती है और उस पर आपको 5 से 10% तक का कमीशन मिल जाता है

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखे :

आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग सीखना बहुत आसान हो गया है एफिलिएट मार्केटिंग सीखने के लिए सबसे पहले किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम नेटवर्क से जुड़े जैसे :- 

  1. Amazon associate
  2.  share sale
  3.  commission junction
  4.  clickbank
  5.  flipcart affiliate

से जुड़ सकते हैं और अपना एक यूनिक एफिलिएट लिंक बनाए जिसकी सहायता से आप प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे

एफिलिएट मार्केटिंग सीखने के लिए आप इंटरनेट पर यूट्यूब और गूगल ब्लॉग का सहारा ले सकते हैं वहां से आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अच्छी जानकारी मिल सकती है

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए :

affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना पड़ेगा जिसके बदले में आपको कुछ कमीशन मिलेगा  जिसे आप नीचे बताए गए प्लेटफार्म पर प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं 

YouTube Channel बनाकर :

यदि आप एक वीडियो क्रिएटर है तो किसी प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से समझाकर उस वीडियो को यूट्यूब पर डालकर तथा उस प्रोडक्ट या सर्विस का affiliate link अपनी विडियो के डिस्क्रिप्शन में देखकर उस प्रोडक्ट या सर्विस को आसानी से प्रमोट कर सकेंगे और यदि कोई भी व्यक्ति उस लिंक से सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके बदले में अच्छा खासा कमीशन मिल जाता है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं

Blog बनाकर :

blog बनाकर यदि आप affiliate marketing करते है तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट होगा क्योंकि ब्लॉग में आप किसी भी product के बारे में अच्छे से explane कर पाएंगे और उस ब्लॉग के अंत में आप अपने product का link देकर आप अपने product को आसानी से प्रमोट कर पाएंगे और यदि कोई भी user आपके द्वारा दिए गए link पर क्लिक करके product को खरीदता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलेगा जो की आपकी कमाई होगी

अभी आप यह जो लेख पढ़ रहे हैं affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए यह एक प्रकार का ब्लॉग ही है और आप भी इसी प्रकार का ब्लॉक बनाकर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में explane करके उसको प्रमोट कर पाएंगे

Instagram page बनाकर :

आज के समय में लगभग सभी लोग Instagram को चलाते ही है यदि आप instagram से affiliate marketing करना चाहते है तो आप वहा पर अपना एक पेज बनाकर अपने product का link bio में देकर आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है यदि आप चाहो तो प्रॉडक्ट के बारे में वीडियो बनाकर भी आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं

Facebook page बनाकर :

Facebook page बनाकर यदि आप अपने product को प्रमोट करना चाहते है तो यह भी option best रहेगा क्योंकि आजकल ज्यादा से ज्यादा audience Facebook पर ही एक्टिव रहते है जिससे कि आप अपने प्रोडक्ट को वहां पर post तथा video या reels के जरिए अपने product को आसानी से प्रमोट कर सकेंगे और कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक से product को खरीदता है तो आपको उसके बदले कमीशन मिलेगा जोकि आपकी income होगी

WhatsApp groups बनाकर :

यदि आप चाहे तो अपने whatsapp पर फ्रेंड तथा अन्य लोगों के साथ ग्रुप बनाकर तथा अन्य ग्रुप में जुड़कर भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और यदि कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा दिए हुए लिंक से product को खरीदता है तो उसके बदले में आप पैसा कमा सकते हैं

Telegram channel बनाकर :

Telegram आज के समय में बहुत ही प्रसिद्ध social media platform है यदि आप telegram की सहायता से affiliate marketing  करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर एक चैनल बना लेना है और आपको उसपे अधिक से अधिक member को join करवा लेना है फिर आप अपने प्रोडक्ट के बारे में बताकर तथा उसका लिंक डालकर उस product को प्रमोट कर सकते हैं और यदि कोई भी member आपके द्वारा दिए गए लिंक से product को खरीदता है तो आपको इसके बदले में कमिशन प्राप्त होगा।

इसे भी देखे :

ज्यादा जानकारी के लिए ये video देखें :

Conclusion :

दोस्तो अगर यूं कहे तो affiliate marketing से पैसे कमाने की लिए आपको किसी एक affiliate programme से जुड़ना होगा और वहाँ से product का लिंक copy करके आपको social media के माध्यम से उसको प्रमोट करना होगा और आप उस प्रॉडक्ट को जितना अधिक प्रमोट करेंगे उतना ही अधिक आपकी कमाई होगी ।

दोस्तो मैं आशा करता हु की यह इस पोस्ट Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए (80000) प्रति माह  से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होता तो अगर पोस्ट अच्छी लगा हो तो अपने दोस्तो ल्के साथ share करें और मिलकर आप affiliate marketing करें।

यदि आपको affiliate marketing से पैसे कमाने मे कोई प्रश्न हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए निश्चित रूप से आपकी मदद की  जाएगी।

Leave a Comment