Vivo me App lock kaise lagaye 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Vivo me App lock kaise lagaye यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको यही बताने वाला हूं की Vivo me App lock kaise lagaye तो दोस्तों इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें मैं 101 % गारंटी देता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी अपने Vivo phone में अपने मनचाहे App पर लॉक लगा सकते हैं

हम सभी को अपने प्राइवेसी बहुत प्यारी होती है और हमारे मोबाइल में इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप और गैलरी इत्यादि कुछ ऐसे ऐप होते हैं जिन्हें खोल कर अगर कोई देख लेता है या कोई मैसेज पढ़ लेता है तो हमें बहुत बुरा लगता है तो ऐसे में हम अपने उस ऐप को लॉक करना चाहते हैं जिससे यह फायदा होता है कि उस ऐप को किसी खास पासवर्ड द्वारा ही खोला जाता है जो कि सिर्फ हमें पता होता है तो चलिए जान लेते हैं कि Vivo me App lock kaise lagaye

Vivo me App lock kaise lagaye :

Vivo में ऐप लॉक लगाने के दो तरीके हो सकते है पहला तरीका बिना किसी App के और दूसरा तरीका App की मदद से तो आज के इस लेख मे आपको दोनों ही तरीके सीखने को मिलेंगे आपको जो तरीका अच्छा लगता है या जो आपके फोन मे वर्क करता है आप उसका use कर सकते है इसमे बताया गया दूसरा तरीका सभी कंपनियो के android फोन मे वर्क करता है जानने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें

पहला तरीका – बिना किसी App के :

बिना किसी App की मदद से vivo phone मे App lock लगाने के लिए नीचेबताए गए स्टेप को फॉलो करें

  • Vivo के मोबाइल में App lock लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है
  • अब आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल करना है वहां पर आपको एक Privacy का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
vivo me App lock kaise lagaye
  • अब privacy and App encryption वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपसे पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा यदि आपने पहले से कोई पासवर्ड बनाया है तो उसे डालें अगर नहीं बनाया तो नया पासवर्ड बनाएं फिर आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा
  • अब आपको App encryption वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके पश्चात आपके सामने सभी App का list open हो जाएगा
  • फिर आप जिस भी ऐप को लॉक करना चाहते हैं उसके सामने क्लिक करके उसे ऑन कर दें
Vivo me app lock kaise lagaye
  • अब आप देखेंगे कि आपके द्वारा लॉक किया हुआ ऐप लॉक हो गया होगा

इसे भी पढे :

दूसरा तरीका – App की मदद से :

यदि आपके Vivo फोन की settings मे App lock करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है तो आप इस दूसरे तरीके यानि की App की मदद से अपने मनचाहे App पर lock लगा सकते है और यह दूसरा तरीका सभी android फोन मे कम करता है तो App की मदद से Vivo me App lock kaise lagaye जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर App Lock एप्लीकेशन को Install करना है या नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके direct उस एप्लिकेशन को install कर सकते है
Vivo me app lock kaise lagaye
App Lock Application Link

  • अब उस App को ओपेन करके start पर क्लिक देना है
  • फिर आपके सामने एक pattern डालने के लिए आएगा तो आपको अपना Pattern बना लेना है और यदि आप PIN डालना चाहते है तो उसके लिए ऊपर दिये गए number 123 पर क्लिक करके एक pin बना लेना है जो आपको याद रहे
  • यदि आपका फोन Fingureprint है तो ऊपर दिये गए Unlock with fingureprint वाले ऑप्शन पर टिक कर लेना है
  • अब आपको Email डालने का ऑप्शन आएगा तो वह पर अपना email दल लेना है इससे यह होगा की यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो इस email की मदत से recover कर सकते है तो आपको Email डालकर FINISH पर क्लिक कर देना है
mobile app lock kaise lagaye
  • अब आपसे कुछ permission मांगा जाएगा तो आपकों उसपर क्लिक करे App lock permission को allow कर देना है फिर आपको back करके App lock मे आ जाना है
  • अब यहा पर आपको सभी App की लिस्ट दिखने लग जाएंगी तो आप जिस भी App पर lock लगाना चाहते है उसके सामने बने lock ( ताला ) वाले icon पर क्लिक कर देना है
mobile app lock kaise lagaye
  • अब आप देखेंगे की आपके द्वारा lock लगाया गया App लाँक हो गया होगा ।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको Vivo me App lock kaise lagaye के बारे में दो तरीके बताएं हैं जो की एक फोन की सेटिंग के द्वारा है और दूसरा तरीका App की मदद से है इसमें बताया गया दूसरा तरीका सभी प्रकार के एंड्रॉयड फोन में काम करता है

हमें पूरा विश्वास है की इस लेख को पढ़ने के बाद Vivo me App lock kaise lagaye की समस्या खत्म हो गई होगी और आप भी अपने फोन में किसी भी App पर lock लगा सकते हैं

यदि फिर भी आपको App पर लॉक लगाने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी पूरी सम्भव मदद करेंगे

1 thought on “Vivo me App lock kaise lagaye 2024”

Leave a Comment