YouTube Channel कैसे डिलीट करें मोबाइल से 2024 :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों यदि आपके पास भी यूट्यूब चैनल बनाते-बनाते एक से अधिक यूट्यूब चैनल हो गए हैं और आप YouTube Channel कैसे डिलीट करें के बारे मे जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पूरे प्रोसेस की जानकारी होनी चाहिए तभी आप प्रोपर तरीके से अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर सकेंगे

आज भी बहुत से लोग है जो Google पर YouTube Channel कैसे डिलीट करें के बारे में सर्च कर रहे हैं लेकिन उन्हे यूट्यूब चैनल डिलीट करने का सही तरीका नहीं पता चल पता है ऐसे मे यदि आप भी अपना यूट्यूब चैनल डिलीट करना चाहते हैं तो आप बहुत सही जगह पर आ गए है क्योकि इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि आप अपने यूट्यूब चैनल को मोबाइल या लैपटाप से कैसे डिलीट कर सकते हैं

Youtube channel कैसे डिलीट करें

बिना किसी गड़बड़ी के आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब के द्वारा कभी डिलीट नहीं किया जाता है और यदि आपके पास अनावश्यक यूट्यूब चैनल पड़े तो उसे आपको खुद से डिलीट करना पड़ेगा तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि YouTube Channel कैसे डिलीट करें मोबाइल से

Note : यदि आप अपने यूट्यूब चैनल को डिलीट कर देते हैं तो आपके चैनल से सारे Videos, Comments, posts और Playlists के साथ-साथ आपके पूरे Subscriber और Youtube की History हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी।

Youtube channel कैसे डिलीट करें :

दोस्तों आज के इस लेख में YouTube Channel कैसे डिलीट करें के दो तरीके बताए हैं जो की इस प्रकार है

  1. Youtube channel कैसे डिलीट करे मोबाइल से
  2. Youtube channel कैसे डिलीट करें Laptop या Computer से

Youtube channel कैसे डिलीट करे : मोबाइल से-

मोबाइल से यूट्यूब चैनल डिलीट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना है और उसमें सर्च करना है youtube.com
  • अब आपको एक Account का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
YouTube Channel कैसे डिलीट करें
  • उस पर क्लॉक करके open with chrome पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जैसा की नीचे दिए गए screenshot में दिख रहा है
Youtube channel kaise delete kare
  • अब आपको ऊपर कोने में दिए गए logo के icon पर क्लिक करके जिस चैनल को डिलीट करना है उसे select कर लेना है
Youtube channel kaise delete kare
  • अब आपको View advance setting वाले option पर क्लिक करना है
Youtube channel kaise delete kare
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक Delete Channel का option दिखाई देगा अब आपको उसपर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करना है
Youtube channel kaise delete kare
  • अब I want to permanently delete my content वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और आपको दो छोटे box दिखाई देंगे उसको टिक करके delete my content पर क्लिक कर देना है
  • अब कंफर्म करने के लिए जिस Email से अपना channel बनाया है उसे इस बॉक्स में टाइप करके Delete my content पर क्लिक करें
Youtube channel kaise delete kare
  • अब आप देखेंगे की आपका youtube channel हमेशा के लिए डिलीट हो चुका होगा

इसे भी देखे :

Youtube channel कैसे डिलीट करें : Laptop या Computer से-

अपने किसी भी Youtube Channel को Laptop या Computer से डिलीट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले अपने लैपटाप या कम्प्युटर के Chrome Browser मे अपने Youtube channel को sign in कर लेना है
  • अब आपको नीचे Settings वाले option पर क्लिक करना है
  • अब आपको Advanced settings वाले option पर क्लिक करना है
  • अब आपको Delete channel का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है
  • अब अपने Google Account का password डाल के Next पर क्लिक करना है
  • अब I want to permanently delete my content वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और आपको दो छोटे box दिखाई देंगे उसको टिक करके delete my content पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको confirm करने के लिए अपने चैनल का Email ID डालकर फिए से delete my content पर क्लिक करना है
  • अब आप देखेंगे की आपका Youtube चैनल हमेशा के लिए delete हो गया होगा ।

FAQs :

1. Youtube channel कितने दिन मे डिलीट होता है

Youtube Channel डिलीट करने के तुरंत बाद ही डिलीट हो जाता है ।

2. क्या Delete हुए Youtube Channel को वापस लाया जा सकता है ?

जी हाँ, Delete हुए यूट्यूब चैनल को 15 दिन के अंदर वापस लाया जा सकता है ।

निष्कर्ष :

दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको Youtube Channel कैसे डिलीट करें के दो तरीके बताए हैं जिसमें से आप किसी भी तरीके को फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल को बड़ी ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं और यदि फिर भी आपको यूट्यूब चैनल डिलीट करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए मैं आपका रिप्लाई अवश्य करूंगा
और दोस्तों यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और हमे सपोर्ट करे धन्यवाद।

1 thought on “YouTube Channel कैसे डिलीट करें मोबाइल से 2024 :”

Leave a Comment