Vivo me App Hide Kaise Kare 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo me App Hide Kaise Kare : दोस्तों आज के समय में हर किसी को अपनी प्राइवेसी बहुत प्यारी होती है ऐसे में हमारे मोबाइल मे कुछ ऐसे Apps होते हैं जिसे हम छुपा के रखना चाहते हैं हम नही चाहते हैं कि उस Apps को कोई और देखें तो यदि आपके पास भी Vivo का फोन है और आप भी जानना चाहते है को Vivo me App Hide Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज के इस लेख में हम यही सिखाने वाले हैं कि Vivo me App Hide Kaise Kare

हमारे फोन में कुछ ऐसे App होते हैं जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम जिसे हम यूज करते हैं पर हम नहीं चाहते हैं कि उस App को कोई देख सके तो ऐसे में हम उस App को छुपाना चाहते हैं तो दोस्तों यदि आपके पास Vivo का फोन है और आप जानना चाहते हैं कि Vivo me App Hide Kaise Kare तो इस लेख में नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप भी अपने मनचाहे Apps को हाइड कर सकते हैं और Vivo me App Hide Kaise Kare की समस्या को दूर कर सकते हैं

इसे भी देखे : Vivo me App Lock Kaise Lagaye

Vivo me App Hide Kaise Kare :

Vivo फोन में किसी भी App को hide करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की setting मे जाना है
  • अब थोड़ा नीचे आना है वहां पर आपको एक Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
Vivo me App Hide Kaise Kare
  • फिर आपके सामने एक Privacy and app encryption का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है
 Vivo me App Hide Kaise Kare
  • अब आपसे पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा, यदि आपने पहले से कोई पासवर्ड बनाया है तो आपको उसे डालना है और यदि नहीं बनाया है तो आपको एक नया पासवर्ड बनाना है
  • अब आपके सामने एक Hide App का ऑप्शनदिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है
 Vivo me App Hide Kaise Kare
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे View hidden apps और verify privacy password का तो उसके सामने वाले बटन को ऑन कर लेना है ताकि आपको Hide किए गए App को देखने मे आसानी हो
Vivo me App Hide Kaise Kare
  • फिर नीचे आपको सभी App का लिस्ट दिखाई देगा अब आप जिस भी App को Hide करना चाहते हैं उसके आगे वाले बटन को टैप करके ऑन कर लेना है
 Vivo me App Hide Kaise Kare
  • अब आप अपने फोन में जाकर देखेंगे तो वह ऐप हाइड हो गया होगा जिसे आप Hide किए थे

Hide App को कैसे देखे या खोले :

Vivo फोन में Hide किए गए App को देखना या खोलना बहुत ही आसान है Vivo फोन मे hide किए गए App को देखने के दो तरीके है नीचे आपको दोनों तरीके बताए गए है आप दोनों मे से किसी भी तरीके को फॉलो करके Hide किए गए App को बड़ी आसानी से देख सकते है

पहला तरीका :

  • Vivo मे हाइड किए गए App को देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर आकर अपने दो फिंगर की सहायता से उपर की तरफ scroll करना है
  • अब आप देखेंगे तो आपके सामने Hidden App का Menu खुल जायेगा जिसमे आपके सभी Hide किए गए App दिखाई देंगे
 Vivo me App Hide Kaise Kare

दूसरा तरीका :

  • Vivo मे Hide किए गए App को देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone की Setting मे जाना है
  • अब आपको Privacy वाले option मे जाना है
Vivo me App Hide Kaise Kare
  • अब आपको Privacy and App encryption वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके पश्चात आपको Password डालने का option दिखाई देगा तो आपको अपना पासवर्ड दल देना है
Vivo me App Hide Kaise Kare
  • फिर आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा जिसमे आपको एक View Hidden App का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है
 Vivo me App Hide Kaise Kare
  • इतना करने के बाद आपके द्वारा Hide किए गए App का फोंल्डर open हो जाएगा जिसमे आपको सभी Hide किए गए Apps दिखाई देंगे

निष्कर्ष :

दोस्तो आज के इस लेख मे मैंने आपको Vivo me App Hide Kaise Kare और Vivo me Hide किए गए App को कैसे देखे के बारे मे बताया हु तो यदि आप भी Vivo का फोन use करते है और उसमे App को Hide करना चाहते है तो ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने मनचाहे App को Hide कर सकते है और Hide किए गए App को बड़ी ही आसानी से Open कर सकते है

यदि फिर भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमे Comment Box मे जरूर बताए हम आपकी हर संभव मदद करेंगे दोस्तो यदि आपको पोस्ट अच्छी लगे हो तो share करके हमे सपोर्ट करे।

विडियो देखे :

FAQs :

1. Vivo me Hide किए गए App को कैसे देखे ?

Vivo मे हाइड किए गए App को देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर आकर अपने दो फिंगर की सहायता से उपर की तरफ scroll करना है स्क्रोल करते ही Hide किए गए सभी App एक फोंल्डर मे दिखाई देने लगेंगे

2. क्या Vivo मे App को छिपा सकते है ?

जी हाँ, Vivo कंपनी अपने फोन की गोपनीय सेटिंग्स को ध्यान मे रखते हुए vivo की मे App छिपाने का फीचर प्रदान करती है

3. क्या Hide किए गए App की नोटिफ़िकेशन आने पर स्क्रीन पर दिखाई देता है ?

जी नहीं, App को hide करने के बाद मे यदि उस App पर कोई भी notification आता है तो वह फोन ने नहीं दिखाई देता है

4. Vivo Y12 मे App Hide कैसे करे ?

Vivo Y12 मे App Hide करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की setting मे जाना है
  • अब थोड़ा नीचे आना है वहां पर आपको एक Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  • फिर आपके सामने एक Privacy and app encryption का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है
  • अब आपसे पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा, यदि आपने पहले से कोई पासवर्ड बनाया है तो आपको उसे डालना है और यदि नहीं बनाया है तो आपको एक नया पासवर्ड बनाना है
  • अब आपके सामने एक Hide App का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है
  • फिर नीचे आपको सभी App का लिस्ट दिखाई देगा अब आप जिस भी App को Hide करना चाहते हैं उसके आगे वाले बटन को टैप करके ऑन कर लेना है
  • अब आप अपने फोन में जाकर देखेंगे तो वह ऐप हाइड हो गया होगा जिसे आप Hide किए थे

Leave a Comment