Instagram par followers kaise badhaye 2023 | (100% रियल फॉलोअर)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Instagram par followers kaise badhaye 2023 | (101% रियल फॉलोअर)

Instagram par followers kaise badhaye

दोस्तो यदि आप भी खोज रहे है की Instagram par follower kaise badhaye  तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गया है क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको Instagram par followers kaise badhaye के बारे में ही बताने वाला हूं तो लेख को अंत तक जरूर पढे

आज के समय में instgram एक बहुत ही ही बड़ा प्लेटफार्म बन गया है जहा पर प्रतिदिन 30000 से अधिक लोग आते है लोग आते है अपना अकाउंट बनाते है तथा एंटरटेनमेंट करते है और अपने फोटो विडियो व reels को भी शेयर करते है और सभी लोग चाहते है की उनके instagram पर अधिक से अधिक फ़ालोवर हो तो आज के इस पोस्ट अंत तक जरूर पढे हमे यकीन है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको भी फ़ालोवर बढ़ाने का झंझट खतम हो जाएगा

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाएं( Instagram par followers kaise badhaye)

आपने इंस्टाग्राम पर फ़ालोवर बढ़ाने का बहुत सा तरीका देखा होगा लेकिन कई बार क्या होता है की आपके फ़ालोवर तो बढ़ते नही है बल्कि आपकी इंस्टाग्राम आईडी  ही बंद हो जाती है लेकिन आज का यह पोस्ट देखने के बाद आपका फ़ालोवर 100% बढ्ने वाला है और आपकी इंस्टाग्राम  ID भी सुरक्षित रहेगी

आपको जानकारी के लिए बता दे की Instagram न ही केवल एंटरटेनमेंट का प्लेटफार्म है बल्कि यहां से लोग महीने का 30k से 50k तक कमा रहे है ऐसे में हमारी इच्छा होती है की हम भी instagram से पैसे कमाए लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए कम से कम 10k follower होना चाहिए इसलिए हर कोई चाह रहा है मेरे अकाउंट पर भी ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर हो तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में मैं यही बनाते वाला हु की आप भी अपने instagram par follower kaise badhaye  जो की एकदम फ़्री और 100% रियल तारिका होगा

अपना niche/ topic चुने

यदि आप इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं और प्रसिद्ध होना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक Niche या Topic सेलेक्ट करना होगा  जिसमें आपका इंटरेस्ट हो जिसे करना आप अच्छी तरह से जानते हो ताकि आपको उसपर काम करने में आसानी हो और आपका मन भी लगे और आप consistent रह सके जैसे आप Cooking, Dancing, Agriculture, Education, Beauty, आदि ढेर सारे Niches है जिसमे से आप अपने इन्टरेस्ट के हिसाब से चुन सकते हैं

प्रोफाइल को पब्लिक रखे

यदि आप Instagram पर grow होना चाहते है और फ़ालोवर बढ़ाना चाहते है और तो आपको अपने Instagram profile को पब्लिक रखना चाहिए ताकि आपकी प्रोफ़ाइल को Instagram पर  कोई पर्सन आसानी से खोज सके और आपके द्वारा डाले गए content को आसानी से देख पाये यदि आपकी प्रोफ़ाइल पब्लिक नही है और पब्लिक करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए step को follow करें

  1.  सबसे पहले आपको नीचे राइट साइड मे प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके आपको अपने प्रोफ़ाइल सेक्शन मे आना है
  2.  फिर आपको राइट साइड मे ऊपर की तरफ आपको थ्री लाइन  देखने को मिलेगी आपको उसपर क्लिक करना है उसके बाद आपको एक Settings and privacy का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना हैं
  3.  आप देखेंगे की एक नया पेज खुल जाएगा अब आपको नीचे की तरफ जाना है और आपको एक Account privacy का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करके अपने प्रोफ़ाइल को पब्लिक कर लेना हैं

public your account

प्रतिदिन High quality content डाले

यदि आप Instagram पर फ़ालोवर बढ़ाना चाहते है तो आप अपने अकाउंट पर क्या पोस्ट डालते है वो बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योकि Instagram high quality वाले फोटो विडियो और रील्स को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाता है तो आपको अपने फोटो विडियो और रील्स को अच्छे से एडिट करना है ताकि जो भी आपका रील्स देखे वो आपको like और follow करने के लिए मजबूर हो जाए और हमेशा ही HD quality content डाले ताकि आपके प्रोफ़ाइल पर अधिक से अधिक लोग आ सके

अपने अकाउंट को professional account मे स्विच करें

यदि आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं और अपने reels, photos, तथा videos को वायरल करना चाहते हैं तो आपको अपने अकाउंट को professional account में स्विच करना बहुत ही जरूरी होता है जिससे इंस्टाग्राम आपके प्रोफाइल तथा रील्स को अधिक से अधिक लोगों के पास भेजता है यदि आपका अकाउंट professional account नहीं है

तो नीचे बताएंगे स्टेप को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को professional account में बदल सकते हैं

  •  सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाना है उसके बाद ऊपर आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना है
  •  अब आपको settings and privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको थोड़ा नीचे आना है और वहां पर आपको account type and tools का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने चार ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको switch to professional account पर क्लिक करके कुछ स्टेप को फ़ॉलो करना है फिर आपका अकाउंट professional account me स्विच हो जाएगा

switch to professional switch to professional

Instagram story का प्रयोग करें

अपने Instagram अकाउंट पर अधिक से अधिक फ़ालोवर बढ़ाने के लिए आपको 3 से 4 आकर्षक स्टोरी का प्रयोग जरूर करना चाहिए ताकि आपके फ़ालोवर या स्टोरी व्यूवर को आपकी स्टोरी पसंद आ सके और लोगो को लगेगा की यह एक रियल और एक्टिव अकाउंट है जिससे की वो आपको फॉलो करना चाहेंगे

अपने सभी पोस्ट के कैप्शन में hashtag लगाएं

जब भी आप कोई भी पोस्ट या रील्स Instagram पर डालते है तो आपको उसके caption के नीचे  अपने पोस्ट तथा content से रिलेटेड 15 से 20 #hashtag जरूर लगाना चाहिए इससे आपके पोस्ट तथा रील्स को  वायरल होने के चान्स अधिक रहते है और आपका पोस्ट आपके द्वारा लगाए गए hashtag से रिलेटेड शर्च मे भी जा सकता है जिससे अधिक से अधिक लोगो के पास आपका पोस्ट पहुचे और यदि उन्हे पसंद आता है तो वो आपको फॉलो जरूर करेंगे

Trending music का इस्तेमाल करें

आप जब भी कोई रील्स बनाते है तो आपको हमेशा trending music का ही प्रयोग करना चाहिए क्योकि जो म्यूजिक ट्रेंडिंग मे रहता है Instagram उस पर बने रील्स को अधिक से अघिक प्रमोट करता है और ऐसा करने से आपके रील्स पर अधिक से अधिक लोग visit करेंगे और उन्हे आपका रील्स अच्छा लगता है तो वो आपको लाइक था फॉलो जरूर करेंगे trending music को पहचानने का  सबसे आसान तरीका है की जो भी म्यूजिक ट्रेंडिंग मे रहती  है उस म्यूजिक के सामने एक ऊपर की तरफ ऍरो ↑ बना होता है

अपने फॉलोअर के साथ बातचीत करें

जी हाँ दोस्तो आपको अपने फ़ालोवर को बनाए रखने के लिए उनसे बातचीत करना चाहिए और उनके सवालो का जवाब देना चाहिए तथा उनके द्वारा किए गए कमेंट को पढ़ना चाहिए और उनका reply करना चाहिए इससे उन लोगो को आपके ऊपर भरोसा बना रहता है और वो आपके साथ हमेशा जुड़े रहते है

Instagram पर लाइव आए

अपने फ़ालोवर से हमेशा जुड़े रहने के लिए आपको सप्ताह मे एक या दो बार Live जरूर आना चाहिए और उनसे बातचीत करना चाहिए उनके प्रश्नो का जवाब देना चाहिए जिससे की वो आपके साथ हमेशा जुड़े रहे नही तो वो आपको unfollow  कर देते है जिससे आपका फ़ालोवर घटने का डर रहता है Instagram पर लाइव आने का एक फायदा और है की आपसे बहुत सारे  लोग जुड़ सकेंगे और आपको फॉलो भी कर सकते है जिससे आपके फ़ालोवर बढ़ाने मे हेल्प हो सकती है

Consistency बनाए रखें

आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर consistency बनाए रखना चाहिए आपको नियमित रूप से फोटो वीडियो तथा रील्स को पोस्ट करना चाहिए और स्टोरी लगाना चाहिए जिससे कि आपके फॉलोवर्स को इंतजार नहीं करनापड़ेगा और इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम भी यही चेक करता है कि जिस अकाउंट पर कंसिस्टेंसी बनी रहती है उस अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करता है और अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाता है जिससे आपको फ़ालोवर  बढ़ाने मे मदद मिल सकती है

 Instagram insights को देखें

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको अपने Insights को जरुर देखना चाहिए जिससे कि आप अपने फॉलोवर्स तथा आपके पोस्ट पर आने वाले viewers पर नजर रख पाएंगे और आप उस हिसाब से पोस्ट डालते है तो आपको अच्छा response मिलता है नीचे बताए गए स्टेप को follow करके आप अपने insights को देख सकते है

View Instagram insights

 

 

 

 

 

सही समय पर पोस्ट डालें

Instagram पर फ़ालोवर बढ़ाने के लिए सही समय पर पोस्ट डालना बहुत ही आवश्यक होता है क्योकि यदि आप गलत टाइम पर अपने पोस्ट को अपलोड  करते है है तो Instagram आपके पोस्ट को प्रमोट नहीं करता है तो आपको पोस्ट तभी डालना है जब लोग Instagram पर एक्टिव रहते है और ये आपको अपने insights से पता चलेगा वैसे Instagram पर पोस्ट डालने का सही समय सुबह 5 बजे से 6 बजे टीके और शाम को 6 बजे से 7 बजे तक होता है बाकी आप अपने insights के अनुसार भी पोस्ट को डाल सकते है

Paid promotion का इस्तेमाल करें

यदि आपके पास पैसा है तो आप थोड़ा पैसा खर्च करके आप Ads की सहायता से भी अपने अकाउंट तथा पोस्ट को प्रमोट करके अपने फ़ालोवर को आसानी से बढ़ा सकते है जिससे आपका अकाउंट अधिक से अधिक लोगो तक पहुचेगा और यदि लोगो को आपका content पसंद आता है तो वो आपके अकाउंट को फॉलो करेंगे

Giveaway करें

आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ऑडियंस के लिए Giveaways करते रहे इससे आपको इंस्टाग्राम पर अधिक रिच मिलती है और ऑडियंस आपसे जुड़ते हैं और आपको फॉलो करते हैं तथा आपकी वीडियो को लाइक और कमेंट भी करते हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ाने का यह भी एक अच्छा तरीका हो सकता है

इसे भी पढे : instagram par active kaise off kare 

विडियो देखे : 

QNA about Instagram par follower kaise badhaye

kya without app ke instagram par follower badha sakte hai?

जी हाँ बिलकुल आप बिना किसी app के आप instagram पर फ़ालोवर बढ़ा सकते है

kya instagram par follower badhane ke liye profile ko public karna jaruri hai?

जी हाँ यदि आप अपने instagram अकाउंट पर फ़ालोवर बढ़ाना चाहते है तो आपको अपनी प्रोफ़ाइल को पब्लिक रखना चाहिए ताकि कोई भी आपके profile पर visit कर सके और आपकी प्रोफ़ाइल को फॉलो कर सके

kya instagram se paisa milta hai ?

जी हां यदि आप एक अच्छा कंटेंट क्रिएटर हैं और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर है तो बहुत सारी कंपनियां आपको स्पॉन्सर के लिए पैसे देती हैं और आप भी इंस्टाग्राम बोनस से पैसे कमा सकते हैं

Conclusion

दोस्तों इस लेख Instagram par followers kaise badhaye में मैं बहुत ही बारीकी से आपको बताया है कि आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ा सकते हैं हालांकि यह एक मुश्किल काम जरूर है लेकिन यदि आप पेशंस और हार्ड वर्क के साथ काम करते हैं तथा यदि आप इस लेख में बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करते हैं तो आपको अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने से कोई रोक नहीं सकता है

यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा और यदि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने में कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपकी समस्या का समाधान जरूर बताऊंगा यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में feedback जरूर दें धन्यबाद ।