Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye 2024

दोस्तों क्या आपको पता है हमारे Smartphone की Battery जल्दी से क्यू खराब हो जाती है, दोस्तो इसकी ढेर सारी वजह है तो वह वजह क्या है और उसके उपाय क्या है आज के लेख में यही बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप भी अपने Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye की समस्या का समाधान प सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक स्मार्टफोन परचेस किया है शुरू-शुरू में बड़े खुश रहते हैं कि क्या बैटरी बैकअप मिल रही है लेकिन कुछ महीनो में उसकी बैटरी ज्यादा बैकअप नहीं देती है और आपके फोन की बैटरी पहले जैसे नहीं रह जाती है उसकी चार्जिंग जल्दी जल्दी खतम हो जाती है तो ऐसे मे हमे उसको बार – बार चार्ज करना पड़ता है तो क्या आपको पता है ऐसा क्यों होता है, दोस्तो ऐसा हमारी लापरवाही की वजह से होती है जो हम अपने Battery का ठीक से ध्यान नहीं रखते है चार्जिंग मे लगा के चलते रहते है और भी बहुत से कारण है

दोस्तो आज के इस लेख मे हम आपको 10 ऐसे टिप्स ट्रिक और सेटिंग्स बताने वाले है जिसे अपने मोबाइल मे फॉलो करके आप भी अपने मोबाइल की Battery Life को बढ़ा सकते है और Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye की समस्या को जड़ से खतम कर सकते है।

Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye:

अपने मोबाइल की battery की उम्र बढ़ाने के लिए हमे कुछ चीजों को ध्यान मे रखना होगा और अपने फोन मे कुछ settings मे बदलाव करना होगा जो की नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है जिसे फॉलो करके आप भी अपने मोबाइल की battery life को बढ़ा सकते है चलिये जानते है-

1. स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें :

कही न कही हमारे फोन मे Battery की सबसे ज्यादा खपत हमारी Screen की Brightness के तेज होने की वजह से होती है क्यूकी जब भी हम अपने मोबाइल को चलते है तो हमारी स्क्रीन जरूर खुली रहती है जिसकी वजह से battery की खपत ज्यादा होती है अतः अपने Screen की Brightness को कम करने अपने Battery को जल्दी से खत्म होने से बचा सकते है और Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye की समस्या को दूर कर सकते है

Mobile ki battery life kaise badhaye

2. Power Saving Mode On रखें :-

यदि आप अपनी बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी बैटरी जल्दी जल्दी खत्म न हो तो आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर Power Saving Mode को ऑन कर लेना चाहिए जिससे आपकी बैटरी काम खर्च होगी और आपके मोबाइल की battery life भी बढ़ जाएगी

3. अनावश्यक सुविधाओ को बंद रखें :-

हमें अपने फोन में जिन सुविधाओं की आवश्यकता नहीं होती है जैसे GPS, Bluetooth Wi – Fi इत्यादि को उपयोग न होने पर बंद रखना चाहिए जिससे कि हमारी बैटरी लाइफ बढ़ेगी और Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye की समस्या का समाधान मिल सकेगा

4. बैकग्राउंड में रन हो रहे ऐप्स को बंद करें :-

हम कुछ एप्स को चलाने के बाद उसे Recent Tab में छोड़ देते हैं और उसे डिलीट नहीं करते हैं जिससे वह हमारे बैकग्राउंड में अपना काम करता रहता है और हमारी बैटरी पर प्रभाव डालता है जिसके कारण हमारी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो ऐसे में हमें बैकग्राउंड में रन हो रहे सभी एप्स को बंद करके रखना है जिससे हमारी बैटरी बचेगी और Mobile ki battery life kaise badhaye की भी समस्या दूर हो जाएगी ।

5. Over heating से बचें :-

हमें अपने मोबाइल का उपयोग करते समय यह ध्यान रखना है कि हमारी मोबाइल कहीं ज्यादा गर्म तो नहीं हो रही है क्योंकि ज्यादा गर्म होने से भी हमारी बैटरी पर प्रभाव पड़ता है और बैटरी की लाइफ काम हो जाती है तो ऐसे में यदि आपको और Mobile ki battery life kaise badhaye की भी समस्या दूर करनी है तो आपको अपने मोबाइल को 40°C से ज्यादा गर्म नहीं होने देना है

6. Auto brightness Off रखें :-

हमें अपने मोबाइल में Auto brightness को Off रखना है क्योंकि जब भी हमारा फोन Auto brightness में होता है तो इस कंडीशन में यदि हम कहीं ढेर उजाले वाले स्थान पर जाते हैं तो हमारे फोन का Brightness Automatically बढ़ जाता है जिससे हमारे बैटरी की खपत ज्यादा होती है तो हमें ध्यान में रखना है कि हमारा फोन Auto brightness पर ना हो

 Mobile ki battery life kaise badhaye

7. Gaming और Video streaming सीमित रखें :-

ज्यादा Game खेलने और लाइव Video Streaming करने से हमारा स्मार्टफोन बहुत ज्यादा गर्म होता है और बैटरी भी बहुत ज्यादा खपत होती है इसलिए हमे अपने Mobile ki battery life kaise badhaye की समस्या दूर करने के लिए Gaming और Video Streaming सीमित रखना चाहिए

8. अपने फोन को Dark Mode मे रखें :-

यदि संभव हो तो अपने फोन को हमेशा Dark Mode में रखें जिससे आपके स्क्रिन की चमक कम रहेगी और आपकी battery कम खतम होगी और ज्यादा टाइम तक चलेगी और बैटरि की लाइफ भी बनी रहेगी

Mobile ki battery life kaise badhaye

9. Charging पोर्ट मे लगाकर मोबाइल न चलाये :-

हमे अपने मोबाइल को चार्जिंग मे लगाकर नही चलाना चाहिए क्योकि चार्ज होने की वजह से हमारे मोबाइल का temprature बढ़ जाता है और यदि साथ साथ हम मोबाइल को चलते भी है तो मोबाइल और भी ज्यादा गर्म होने लगती है जिससे हमारी बैटरी पर प्रभाव पड़ता है और बार बार ऐसा करने से battery backup भी कम हो जाता है तो हमे अपने मोबाइल की बैटरि लाइफ बढ़ाने के लिए ऐसा करने से बचना चाहिए

10. मोबाइल को full चार्ज न करे :-

हमे मोबाइल को full चार्ज नहीं करना चाहिए क्योकि हमारे मोबाइल की बैटरी को full चार्ज करने की लगभग 500 चक्र होते है अगर इससे ज्यादा बार हमारी मोबाइल fulll चार्ज हो जाती है तो धीरे धीरे हमारी battery की क्षमता कम होने लगती है और बैटरि backup भी कम हो जाता है तो ऐसे मे हमे अपने मोबाइल को 20 % से कम नही होने देना चाहिए और 85% से ज्यादा चार्ज नही करना चाहिए

Note :- ध्यान रखे की जब भी हम अपनी मोबाइल को चार्जिंग मे लगाए तो उसे किसी गर्म चीज के ऊपर न रखे ।

निष्कर्ष :-

ऊपर बताए गए सभी टिप्स ट्रिक्स और settings को अपने मोबाइल मे फॉलो करके आप भी अपनी Mobile Ki Battery Life Kaise Badhaye की समस्या को जड़ से खतम कर सकते है और अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

इसे भी पढे :-

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

Q. क्या बैटरी बदलवाने से बैटरी लाइफ बढ़ती है?

जी हाँ , यदि आपकी battery बहुत पुरानी हो गई है तो उसे बदलवा कर battery life बढ़ाई जा सकती है।

Q. Battery खराब होने के क्या क्या लक्षण है ?

Battery खराब होने के बहुत सारे लक्षण हो सकते है जैसे

  • बैटरी का जल्दी खतम हो जाना
  • battery का धीरे धीरे चार्ज होना
  • full चार्ज battery होने पर अचानक से low battery हो जाना आदि ।

Q. बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कौन से ऐप्स मददगार हैं?

AccuBattery application है जो battery की लाइफ बढ़ाने मे मदद्त करता है और आपकी battery पर नजर रखता है यह app आपको Google play store पर मिल जाएगा

Leave a Comment