WhatsApp chat lock kaise kare 2023 – जानिए स्टेप by स्टेप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp chat lock kaise kare : दोस्तो whatsapp पर बहुत लंबे समय से लोगो को किसी खास फीचर का इंतजार था जिसमे की वह किसी खास पर्सन के साथ की गई chat को lock कर सके पर अब वह इंतजार की घड़ी  खतम हो गई है क्योकि मेटा नेता अपने whatsapp messenger मे एक कमाल का फीचर लाया है जिसमे की आप किसी खास पर्सन के साथ किए गये अपने पर्सनल chat को lock कर पाएंगे

दोस्तो कई बार ऐसा होता है की हमारे फोन मे कुछ खास और प्राइवेट chat होती है जिसे की हम किसी को दिखाना नही चाहते है लेकिन कभी कभी कोई हमारा फोन ले लेता है तो हमे डर बना रहता है की कही वो हमारी पर्सनल chatting को देख न ले तो हमारी इस privacy को देखते हुए whatsapp के एक नया अपडेट लेके आया है जिसमे की हम अपने personal chat को lock कर सकते है

हालांकि whatsapp मे lock का फीचर पहले से था लेकीन उसमे पूरा whatsapp app lock होता था परंतु अब आप whatsapp मे किसी पर्सन के साथ किए गए chat को भी lock कर सकते है तो यदि आप भी Whatapp chat lock kaise kare के बारे मे जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े

whatsapp chat lock kaise kare
whatsapp chat lock kaise kare

Whatsapp chat lock kaise kare

Whatsapp मे किसी chat को lock करना बहुत ही आसान है नीचे बताए गए step को फॉलो करके आप भी अपने किसी भी whatsapp chat को आसानी से lock कर सकते है

स्टेप 1 : whatsapp chat lock करने के लिए सबसे पहले google play store पर जाकर अपने whatsapp को अपडेट करें

स्टेप 2 : अपने whatsapp को ओपेन करे तथा जिस भी chat को lock करना चाहते है उसके प्रोफ़ाइल पिक्चर [ DP ] पर क्लिक करे

स्टेप 3 : अब प्रोफ़ाइल पिक्चर पर बने (i) आइकॉन पर क्लिक करके contact info मे जाए

Whatapp chat lock kaise kare

स्टेप 4 : अब आपको थोड़ा नीचे जाना है व्हा पर आपको एक chat lock का  ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है 

Whatapp chat lock kaise kare

स्टेप 5 : अब आपको lock this chat with fingerprint को ऑन करना है जिसके लिए आपको finger स्कैन करने के एक popup आएगा वहा अपने finger को submit कर देना है

Whatapp chat lock kaise kare

Note : यदि आपके phone मे fingerprint lock नही है तो lock this chat with fingerprint  के स्थान पर lock this chat with screen lock password का ऑप्शन देखने को मिलेगा 

अब आप देखेंगे की आपके द्वारा lock किया गया chat एक नए folder Locked chats मे दिखने लग जाएगा

इसे भी पढ़े : whatsapp update को  कैसे हटाये 

Locked chat को कैसे देखें 

Whatsapp मे locked chat देखने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने chat section मे जाना है

स्टेप 2 : अब अपने chats को नीचे की तरफ खिचे

whatsapp chat lock kaise kare

स्टेप 3 : अब आपको सबसे ऊपर अक Locked chat का फोंल्डर देखने को मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है

whatsapp chat lock kaise kare

स्टेप 4 : अब आपको अपना fingerprint सबमिट कर देना है

स्टेप 5 : ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके द्वारा lock  किया गया सारा chat दिखने लग जाएगा

whatsapp chat lock kaise kare

Whatsapp chat lock के फायदे

आमतौर पर सबके whatsapp मे कोई व्यक्ति ऐसा होता है जिससे हम कुछ पर्सनल बाते करते है और हम नही चाहते है की हमारे द्वारा किए गए chat के कोई और देखे तो इससे बचाने के लिए और अपने chat को secure रखने के लिए chat lock बहुत ही कमाल का फीचर है इसके अनेक फायदे है

  • WhatsApp chat lock का सबसे बड़ा फायदा यह है की लॉक किया हुआ chat एक विशेष फोल्डर chats lock me चला जाता है जिसे केवल आपके द्वारा ही open किया जा सकता है क्योंकि यह फोल्डर आपके द्वारा सबमिट किए गए fingerprint या password से ही खुलता है
  • WhatsApp में किसी chat को lock करने के बाद यदि हमारा फोन किसी दूसरे के पास रहता है वो बिना हमारे परमिशन के किसी भी lock chat को नही देख सकता है
  • whatsapp chat lock करने के बाद यदि कोई मैसेज आता है तो उसमे लिखा गया कोई भी contain नही दिखता है जब तक chat को unlock नहीं किया जाता है

 

विडियो देखे: 

;

FAQs related Whatsapp chat lock 

Q. 1: whatsapp chats lock को कैसे देखे ?

Whatsapp मे locked chat देखने के लिए आपको अपने whatsapp के chat section मे आना है और chats को नीचे की तरफ खिचना है अब आपको सबसे ऊपर एक Locked chats का फोंल्डर दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है अब आपको अपना fingerprint सबमिट कर देना है अब आप देखेंगे की आपके द्वारा lock किया गया सारा chat आपके सामने दिखने लगेगा

Q. 2: क्या lock किए गए chat को unlock कर सकते है ?

जी हाँ आप lock किए गए chat को unlock कर सकते है

Q. 3: lock किए गए chat को unlock कैसे करें ?

lock किए गए chat को unlock करने के लिए के लिए सबसे पहले आपको उसके profile picture पर क्लिक करना है फिर (i) वाले आइकॉन पर क्लिक करके उसके cantact info मे जाना है वहा पर आपको chat unlock का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके आपको अपना fingerprint सबमिट कर देना है अब देखेंगे आपका chat unlock हो गया होगा

Q. 4: क्या बिना Archived के chat lock कर सकते है ?

जी हाँ बिलकुल ऊपर बताए गए स्टेप Whatsapp chat lock kaise kare को फॉलो करके आप अपने chat को बिना Archived किए हुए lock कर सकते हो

Conclusion 

दोस्तो इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया है की  आप अपने whatsapp मे किसी पर्सनल chat को कैसे lock कर सकते हो मुझे उम्मीद  है की आपको यह समझ मे आ गया होगा की whatsapp chat lock kaise kare और यदि आपको whatsapp chat lock करने मे कोई भी problem होती है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए मैं आपका reply कुछ ही क्षणो मे जरूर करूंगा 

दोस्तो यदि आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला हो तो आप हमे अपना feedback comment box मे जरूर दें और लोगो के साथ शेयर करें पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

1 thought on “WhatsApp chat lock kaise kare 2023 – जानिए स्टेप by स्टेप”

Leave a Comment