WhatsApp updates ko kaise hataye | WhatsApp channel updates kaise hataye (100% वर्किंग ट्रिक)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

WhatsApp updates ko kaise hataye | WhatsApp channel updates kaise hataye (100% वर्किंग ट्रिक)

हाल ही में मेटा कंपनी अपने Whatsapp में एक नया अपडेट किया है जिसमे की वह Status के स्थान पर एक नया फीचर जोड़ा है जोकि Updates के नाम से जाना जा रहा है जहां बहुत सारे लोगों को यह अपडेट बहुत ही पसंद आ रहा है वही कुछ लोग ऐसे हैं जिनको यह अपडेट बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और वह उसे हटाना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि कैसे हटाए तो दोस्तों आज के लेख में मैं आपको यही बताने वाला हूं whatsapp update ko kaise hataye  जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

WhatsApp updates क्या हैं

व्हाट्सएप अपडेट Status की जगह दिखने वाला व्हाट्सएप के द्वारा जोड़ा गया एक नया फीचर है जिसमे हम अपने स्टेटस को देखते ही है साथ ही साथ अपना व्हाट्सअप चैनल भी बना सकते है और अपने ऑडियंस को जोड़ सकते है यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए है जो सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं और उनका एक फॉलोइंग फैन है लेकिन जो व्हाट्सएप को केवल मैसेंजर के रूप में इस्तेमाल करता है उसके लिए यह फीचर उतना महत्व नहीं रखता है यदि आप भी WhatsApp updates ko kaise hataye के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में बताए गए step ko follow करके आप भी अपने whatsapp से इस अपडेट को हटा सकते है

WhatsApp update kaise hataye

दोस्तो वैसे तो whatsapp मे एक बार अगर कोई नया updates आ जाता है वो वो दुबारा हटता नही है लेकिन आज के इस लेख मे बताए गए step को फॉलो करके आप अपने whatsapp से update और WhatsApp channel  को हटा सकते है तो नीचे बताए गए step को फॉलो करे

Step 1. WhatsApp setting मे जाए 

सबसे पहले आपको अपने whatsapp को ओपेन करके ऊपर दाहिने थ्री डॉट पर क्लिक करके setting को ओपेन कर लेना है

WhatsApp updates kaise hataye

फिर आपको chat वाले option पर क्लिक करना हैं

WhatsApp updates ko kaise hataye

Step 2. Chat Backup करें 

अब आपको नीचे की तरफ जाना है वहा पर आपको एक Chat backup का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करके अपने chat को अपने google account मे backup कर लेना है ताकि आपका कोई भी डाटा या chat डिलीट न हो

whatsapp updates kaise hataye

Step 3. Old version WhatsApp डाउनलोड करें

अब आपको अपने whatsapp को uninstall कर देना है और उसके बाद आपको google chrome से old version WhatsApp सर्च करना है अब आपके सामने जो पहली website आएगी वह से आपको old version WhatsApp को डाउनलोड करके उसे Install कर लेना है

old version whatsapp

Step 4. WhatsApp login करें 

अब आपको डाउनलोड किए हुए WhatsApp को Open करके उसे अपने पुराने मोबाइल नंबर से login कर लेना है login करते समय ही आपको chat restore  का option मिलेगा तो आपको उसपर क्लिक करके अपने google account को सेलेक्ट करके अपने backup किए गए chat को restore कर लेना है ताकि आपकी पहले की सारी chat और डाटा फिर से वापस आ सके

अब आप देखेंगे तो आपके WhatsApp से status के स्थान पर दिखने वाला updates का ऑप्शन हट गया होगा और आपकी problem WhatsApp updates ko kaise hataye  भी खतम हो गई होगी इसी प्रकार आप ऊपर बताए गए step को फॉलो करके अपने whatsapp से channel वाले option को भी हटा सकते है ।

FAQs releted whatsapp updates & channel 

whatsapp updates को कैसे हटाये

अपने लेटेस्ट WhatsApp को डिलीट करके तथा whatsapp के old version को download करके आप अपने whatsapp से updates को हटा सकते है

whatsapp channel ऑप्शन को कैसे हटाये 

WhatsApp से channel ऑप्शन हटाने के लिए अपने latest version WhatsApp ko uninstall करके old version का whatsapp डाउनलोड करके channel ऑप्शन को हटा सकते है

क्या whatsapp update हटाना आसान है

नही whatsapp update हटाना आसान नहीं है थोड़ा मुश्किल काम है

क्या Whatsapp से update ऑप्शन को हटा सकते हैं

जी हां कुछ स्टेप फॉलो करके आप whatsapp से update ऑप्शन को हटा सकते हैं (अपने latest version WhatsApp ko uninstall करके old version का whatsapp डाउनलोड करके)

क्या whatsapp से channel option डिलीट किया जा सकता है

जी हां कुछ स्टेप फॉलो करके आप whatsapp से c सकते हैं channel option डिलीट किया जा सकता है (अपने latest version WhatsApp ko uninstall करके old version का whatsapp डाउनलोड करके)

 

 विडियो देखे 

 Canclusion

मैं आशा करता हूं कि यह पोस्ट WhatsApp updates ko kaise hataye आपको जरूर पसंद आई होगी और इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने WhatsApp updates को हटा सकते हैं यदि आपको फिर भी कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

और भी ऐसी interesting जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट www.tachshikshaa.com पर visit करें| पोस्ट को यहा तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।