WhatsApp channel कैसे बनाए 2023 (step by step)- जानिए पूरा प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

WhatsApp channel कैसे बनाए 2023 (step by step)- जानिए पूरा प्रोसेस बिलकुल आसान तरीके से | WhatsaApp पर चैनल बनाने का तरीका जाने

whatsapp channel कैसे बनाए

दोस्तों WhatsApp मे एक नया update आया है जिसमे लोग अपना चैनल बनाकर उसका अच्छा खासा लाभ ले रहे है यदि आप भी व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं क्योंकि आज की इस लेख में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप यही बताने वाला हूं कि आप भी अपना खुद का WhatsApp channel कैसे बनाए 2023 (step by step)- जानिए पूरा प्रोसेस बिलकुल आसान तरीके से | WhatsaApp पर चैनल बनाने का तरीका जाने जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

दोस्तों पहले यूट्यूब पर फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर और टेलीग्राम पर चैनल बनता था लेकिन अब Whatsapp ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसमें कि आप अपने whatsapp पर अपना खुद का (WhatsApp channel कैसे बनाए) चैनल बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास रियल Whatsapp होना चाहिए क्योंकि यह फीचर किसी अन्य Whatsapp जैसे GB WhatsApp, FM WhatsApp में काम नहीं करता है तो चलिए जानते है कि आप भी अपने Whatsapp चैनल को कैसे बनाएंगे सबसे पहले जानते है की-

WhatsApp चैनल क्या है?

जिस प्रकार से हम youtube Facebook instagram तथा telegram पर चैनल बनाते थे ठीक उसी प्रकार मेटा ने भी Whatsapp में एक नया अपडेट किया है जिसमें की हम अपना चैनल बना सकते है लोग हमारे चैनल के साथ जुड़ सकते है अगर सरल शब्दो मे कहे तो यह एकदम telegram चैनल की तरह ही है जिसके माध्यम से हम अपने फ़ालोवर के साथ updates और जानकारी को शेयर कर सकते है

whatsapp channel

WhatsApp चैनल के फायदे

WhatsApp का यह अपडेट बहुत ही कमाल का अपडेट है WhatsApp चैनल के अनेक फायदे है आप whatsapp चैनल बनाकर आप अपने किसी भी बिज़नस को आसान बना सकते है और अपने audiance के साथ आसानी से जुड़ सकते है whatsapp चैनल बनकर आप अपने किसी भी प्रॉडक्ट तथा जानकारी को आसानी से अपने फ़ालोवर के पास पहुचा सकते है WhatsApp channel कैसे बनाए को पढ़ने के बाद आपको कोई डाउट नही रह जाएगा

WhatsApp channel कैसे बनाए (step by step)

WhatsApp चैनल बनाने के लिए आपके पास रियल whatsapp का लेटेस्ट वरजन होना जरूरी है ध्यान रहे की यह feature FM Whatsapp GBWhatsapp मे काम नही करेगा

  • यदि आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन नहीं है तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है
  • इसके बाद आपको व्हाट्सएप में जाकर अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक +(प्लस) का आइकन दिखेगा अब आपको + (प्लस) वाले आइकन पर क्लिक करना है

WhatsApp channel

 

 

  • अब आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा create channel और find channel का तो आपको create channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको continue पर क्लिक कर देना है

create channel

  • अब आपको अपने चैनल का नाम डालकर तथा profile picture लगाकर create channel पर क्लिक कर देना है अब आप देखेंगे कि आपका चैनल बनकर तैयार हो गया है

create channel

इस प्रकार से आप हमारे द्वारा बताए गए  स्टेप को फॉलो करके आसानी से आप अपना WhatsApp channel कैसे बनाए की प्रोब्लेम को सॉल्व कर सकते है

Conclunsion

इस लेख के माध्यम से मैंने आपको व्हाट्सएप चैनल बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया है मुझ उम्मीद है की यदि आप बताए गए स्टेप को फॉलो करते है तो आप आसानी से अपना whatsapp चैनल बना सकते है व्हाट्सएप चैनल बनाने का प्रोसेस बहुत ही सिंपल है मुझे उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ share जरूर करे और उन्हे इस लेख के बारे मे बताए

यदि आपको Whatsapp पर चैनल कैसे बनाए से releted कोई भी डाउट है तो आप हमे comment करे मैं आपकी हेल्प जरूर करूंगा इस लेख को यहा तक पढ़ने के लिए धन्यवाद |

 Whatsapp चैनल कैसे बनाए से releted QNA

क्या हम अपने फोन से whatsapp channel बना सकते है ?

जी हाँ बिलकुल ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने फोन से WhatsApp चैनल बना सकते है

क्या WhatsApp चैनल को डिलीट किया जा सकता है ?

यदि आप अपने चैनल को डिलीट करना चाहते है तो आप आसानी से अपने चैनल को डिलीट कर सकते है

क्या Whatsapp चैनल में हमारा नंबर पब्लिक हो जाएगा?

नहीं यदि आप अपना व्हाट्सएप चैनल बनाते हैं तो उसमें आपका पब्लिक नहीं होगा आपका नंबर सिर्फ आप ही देख सकते हैं और आपके अलावा कोई नहीं देख सकता है

whatsapp channel कैसे बनाए के लिए ये विडियो देखे

May you like –

Instagram par followers kaise badhaye 2023 (101% रियल फॉलोअर)

Leave a Comment